पीलीभीत- पीलीभीत में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रेमी युगल एक ही रस्सी से आम के पेड़ पर लटके मिले। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो गांव में हलचल मच गई। घटना के बाद गांव में फॉरेंसिक टीम सीओ प्रशांत कुमार थानाध्यक्ष मनीराम सिंह मौके पर पहुंच गए। प्रेमीयुगल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल घटना पीलीभीत के दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर की बताई जा रही है यहां पर शीलू 18 वर्ष जो कि कश्यप समाज से ताल्लुक रखती है एंव अशोक राठौर का आपस में प्रेम प्रसंग भी चलता था। विगत रात्रि अशोक शीलू के घर पहुंचा था तो शीलू की मां ने अशोक पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। इसी के बाद से दोनों प्रेमी युगल घर से गायब हो गए और सुबह गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर लटके हुए मिले। घटना के बाद युवती की मां ने शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है मामले पर हर पहलू में जांच की जा रही है।
आम के पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव: युवती की मां ने शव लेने से किया इंकार
