मध्यप्रदेश/जबलपुर- कोरोना कर्फ्यू के बीच रेत की चोरी करने वाले माफियाओं का धंधा भी चरम पर रहा है उन्होंने इस दौरान बड़ी मात्रा में रेत का अवैध तरीके से स्टॉक किया ऐसा ही एक रेत का पहाड़ खनिज विभाग और राजस्व विभाग को मिला जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र में जांच के दौरान सुनकर इलाके में करीब 850 हाइवा रेत मिली उसे जब्त कर लिया गया है राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के अमले ने पाटन तहसील के ग्राम कोनी से पौड़ीकला मार्ग पर रेत के अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर जांच की खनिज निरीक्षण दीपा बारेवार ने बताया कि कोनी से पौड़ीकला मार्ग के किनारे अलग अलग ढेरों में अनुमानित 650 हाइवा रेत तथा ग्राम पौड़ीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा रेत पाई गई खनिज निरीक्षक मुताबिक रेत को जब्त कर इसका अवैध भंडारण करने वालों के बारे मे जानकारी एकत्र की जा रही है इस कार्यवाही में खनिज विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी ओपीएस भदौरिया नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार तथा राजस्व विभाग का स्थानीय अमला मौजूद था।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर