आबकारी विभाग ने की कार्यवाही: कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त,आरोपी मौके पर फरार

मध्यप्रदेश/ दमोह- दमोह जिले में जहां कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है तो वहीं जिले में अवैध शराब का कारोबार जारी है जिलेभर में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की जा रही है लेकिन कारोबारियों में कानून का बिलकुल भी डर नजर नहीं आ रहा है सोमवार को आबकारी विभाग ने तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले दो गांव में जो शराब के लिए चर्चित गांव है जिसमें बैलढाना और झरौली बंजर में छापामार कार्रवाई की है जहां खुलेआम अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार जोरो पर चल रहा था जिसकी लगातार आबकारी विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके बाद आज आबकारी विभाग ने तेंदूखेड़ा पहुचकर कार्रवाई की है तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में पांजी बैलढाना गांव में नीमा बाई नाथ के घर से आबकारी अधिकारी इंस्पेक्टर पवन झारिया सब इंस्पेक्टर मधुसूदन दिवान एव टीम ने पांजी बैलढाना गांव में दबिश देकर नीमाबाई नाथ के घर से 20 लीटर कच्ची शराब और 225 किलो महुआ लहान जब्त किया है वही दूसरी कार्रवाई झरौरी ग्राम के बंजर में ढेला केवट और आशीष केवट के घर से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलो महुआ लहान जब्त करते हुए छापामार कार्रवाई की गई है लेकिन तीनों जगहों से शराब बनाने वाले माफिया आबकारी विभाग की गाड़ी और जानकारी लगने पर मौके पर फरार हो गई थी जिसके कारण आबकारी विभाग की टीम को आरोपी मौके पर नहीं मिले बस तीनों स्थान पर अवैध शराब और महुआ लहान एवं शराब बनाने हाथभट्टी और जाखीरा जब्त करते हुई कार्रवाई की गई है बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान अवैध शराब का निर्माण कर शराब विक्रय करने वाले अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए बहरहाल आबकारी ने मामला दर्ज कर घटना क्रम को जांच में लिया गया है तेंदूखेड़ा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और विक्रय करने का खेल जोरों पर चलता आ रहा है जिसमें केवल पुलिस विभाग की कार्रवाई सामने आती रहती है जिसके बाद आज आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की गई है इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान आरक्षक हरिसिंह घुरैया जगदम्बा पाण्डे कुलदीप कटारे एवं नगर सैनिक बल उपस्थित रहे।

विशाल रजक ,तेंदूखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *