शिक्षामित्रों को मिले शिक्षको की तरह सुविधाएं व 12 माह का मानदेय

बरेली। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं को सोशल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के द्वारा लगातार उठ रही आवाज भारत के अन्य प्रदेशों तक पहुंच रही है। इसी कड़ी मे महाराष्ट्र विधान परिषद मे मुम्बई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक ने कपिल हरीशचंद्र पाटील ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र मे लिखा है कि उत्तर प्रदेश मे 20 वर्षों से कार्यरत लगभग डेढ़ लाख शिक्षामित्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय व इस मंहगाई मे अल्प मानदेय 11 माह का दिये जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इतने कम मानदेय में दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है, शिक्षक भविष्य निर्माता होता है यह स्थिति देश के किसी भी प्रदेश में नही है। शिक्षामित्रों के लिए भी अन्य शिक्षकों के समान 12 माह का वेतन व सुविधाएं दी जाए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार व जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने विधायक कपिल पाटील आभार व्यक्त किया। साथ ही आशा करता है कि सरकार भी जल्द शिक्षामित्रों की समस्या का निदान करेगी। संघ के जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्र पूरे मनोयोग से सभी ड्यूटी निभाते है। सरकार को भी उनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *