* विधायक नरेश सैनी को उनकी गाड़ी से उठाकर जीप में डाल कर ले गई पुलिस..
सहारनपुर – बेहट में हैंडपंप प्रकरण में धरना स्थल पर धरना देने के लिए जा रहे कंग्रेस विधायक नरेश सैनी, विधायक मसूद अख्तर और पूर्व मंत्री शायान मसूद को पुलिस प्रशासन ने बेहट पेट्रोल पंप के समीप बैरिगेटिंग लगाकर रोका लिया। इस दौरान जब कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल पर जाने की कोशिश की तो सभी को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस सभी को गिरफ्तारी कर गाड़ी में डालकर ले गए । प्रशासन द्वारा कांग्रेसी विधायकों को सुबह से धरना स्थल पर जाने से रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई थी ।
घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं का पुलिस लाइन में जमावड़ा लग गया।बेहट में नल को लेकर शुरू हुई राजनीति अब विधायकों की गिरफ्तारी के बाद और अधिक बढ़ने के आसार लग हैं।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी