अंकों को लेकर उलझन मे है हाईस्कूल व इंटर के छात्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना के कारण हाईस्कूल एवं इंटर के छात्रों को इस बार बिना परीक्षा के ही प्रमोट किया जायेगा शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब हाईस्कूल एवं इंटर के छात्रों को बिना परीक्षा दिये ही पास माना जायेगा। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सीबीएसई व यूपी बोर्ड की परीक्षायें रद कर दी गई हैं हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है लेकिन होनहार छात्रों में अंकों को लेकर चिंता बनी हुई है सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों को परीक्षा देने के लिए विकल्प भी दिया गया है। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा के आधार पर ही मार्किंग की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। कालेजों में प्रवेश मेरिट के आधार पर मिलता है। ऐसे में अच्छे अंक हासिल करना बेहद जरूरी है हालांकि स्कूलों की ओर से 10वीं का प्रारूप बनाकर बोर्ड को भेज दिया गया है जल्द ही इन छात्रों का परिणाम भी घोषित करने की उम्मीद है शिक्षकों का कहना है कि विद्यार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र रौनक कुमार ने बताया कि सरकार को परीक्षायें कुछ समय बाद आयोजित करना चाहिए थीं परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पढ़ाई मेहनत से कर रहे थे अगर परीक्षा होती तो और भी अच्छे अंक हासिल हो सकते थे। छात्र असद अंसारी ने बताया कि जिन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी उनके लिए तो यह फैसला वरदान है वैसे परीक्षा होनी चाहिए थी क्योंकि इससे हमारी काबलियत का आकलन होता है परीक्षा में अच्छे नंबर आएं इसके लिए साल भर तैयारी की सब पर पानी फिर गया।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *