बरेली। नगर निगम शहर की सफाई के लिए अलर्ट हो गया है। खुले में मेडिकल वेस्ट फैंकने वाले प्राइवेट अस्पताल संचालकों पर भी जुर्माने की कार्रवाई हो रही है। कोरोना काल में संक्रमण के खतरे के बावजूद 10 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम बायोमेडिकल कूड़े का व्यवस्थित तरीके से निस्तारण कराने के बजाय उसे सार्वजनिक जगहों पर फेंक रहे थे। मामला सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद अस्पतालों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये के जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। इसके अलावा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में कई उद्योगों पर कूड़ा जलाने को लेकर नोटिस जारी किए है। शासन द्वारा चेतावनी के बाद भी निजी अस्पतालों ने बायोमेडिकल कूड़े के वैज्ञानिक विधि से निस्तारण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया। डलावघरों से लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वालों को बायोमेडिकल कूड़ा दिया जाता रहा। इसकी वजह से यह खतरनाक कूड़ा लोगों व पर्यावरण दोनों के लिए ही खतरा साबित हो रहा है। खुले में फेंका जा रहा खतरनाक कोरोना काल का कचरा भी इसमें शामिल रहा। पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट को कूड़े में डालने वाले हॉस्पिटल संचालकों पर कार्रवाई की गई है। 50 हजार का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया है। इसके बावजूद भी अगर वे बायोमेडिकल कूड़ा निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं हुए तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक नर्सिंग होम सहित 10 निजी अस्पताल शामिल हैं। इसमें दो अस्पतालों ने सामान्य कूड़े के साथ बायोमेडिकल कूड़ा भी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले नगर निगम की गाड़ी को दे दिया था। इससे पहले दो अस्पतालों पर ही जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक सोया फैक्ट्री और एक टॉफी फैक्ट्री पर अनाधिकृत तौर से कूड़ा जलाने पर नियमों का उल्लंघन करने पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एजेंसी की लगातार शिकायत मिल रही थी कि परसाखेड़ा औद्योगिक ईकाइयों में कई उद्योगों से कूड़ा नहीं दिया जा रहा है। टीम भेजकर जांच कराई तो पांच में से दो उद्योगों में कूड़ा जलता मिला है। दोनों को नोटिस जारी किर दिए गए हैं। पांच हजार का जुर्माना प्रत्येक पर लगाया गया है। शहर के केयर हॉस्पिटल, पटेल हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल स्टेडियम रोड, केयर हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, मेडिसिटी हॉस्पिटल, स्मार्ट सिटी अस्तपाल सैदपुर हॉकिंग, कस्तूरी नर्सिंग होम इंग्लिशगंज पर 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है।।
बरेली से कपिल यादव