मीरगंज के नगरिया सादात स्टेशन पर जीआरपी को मिला लाल शर्ट वाले लुटेरे का क्लू

बरेली। दून एक्सप्रेस मे उन्नाव के शिक्षक की बेटी का पर्स छीनकर भागने वाले लुटेरे का जीआरपी को क्लू मिला है। लाल शर्ट वाले लुटेरे की तलाश में रविवार को जीआरपी ने मीरगंज के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लुटेरे ने जो पर्स लूटा था उसमें एक लाख नकदी आदि सामान था। आपको बता दें कि चार जून की रात 11 बजे मीरगंज के नगरिया सादात की घटना है। जिला उन्नाव में शाहगंज के रहने वाले शुभांकित गुप्ता और उनकी बेटी नेहा गुप्ता शुक्रवार की रात (03009) दून स्पेशल से हरिद्वार धार्मिक यात्रा को जा रहे थे। शुभांकित गुप्ता ने जीआरपी को बताया था कि रात 11 बजे ट्रेन मीरगंज के नगरिया सादात पहुंची। उस समय ट्रेन की रफ्तार भी धीमी थी, तभी अचानक लाल शर्ट पहने एक युवक ने बेटी नेहा का पर्स छीन लिया। चलती ट्रेन से कूद गया। पर्स में एक लाख रुपए, मोबाइल, आधार कार्ड आदि सामान था। लुटेरे ने घटना का अंजाम देने के बाद कुछ ही मिनट में मोबाइल भी बंद कर लिया था। जिससे उसकी लोकेशन न मिले। पांच जून से ही जीआरपी लुटेरे की तलाश मे है। मोबाइल को सर्विलांश पर लगाया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा का कहना है कि नगरिया सादात में लुटेरे को पकड़ने के लिए टीम ने घटनास्थल का अवलोकन किया है। कुछ क्लू भी मिला है। जल्द ही आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *