बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को आरएसएस और गायत्री परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ किए और विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया। तुलसी, पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए। गांव ग्रेम के श्मशान घाट में कब्रिस्तान में पौधारोपण किया गया। सर्वेश गंगवार ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हमें जाति धर्म आदि को भूल कर केवल मानवता का परिचय देते हुए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करना है और जैविक खेती भी करते है। वही भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघौरा घंघौरी के भाजपा नेता अनिल गंगवार ने पर्यावरण दिवस पर गांव की शमशान भूमि पर पीपल का पौधा लगाया। पौधा लगाकर उसका पोषण करने का संकल्प लिया गया। वही मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति के शिक्षकों ने अपने अपने स्कूल और प्रेमनगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में पौधारोपण किया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना कहा कि हमे विकास की परिभाषा का पूरा निर्धारण करके वृक्ष, जल, जमीन, पहाड़, वायु व जीव विविधता का संरक्षण करना होगा। तभी मनुष्य शांति से रह पाएगा और कोरोना से महामारीओं से बच पाएगा। वही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के क्यारा ब्लाक के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल सहित अन्य साथियों ने पौधारोपण किया। विधानसभा बिथरी चैनपुर के क्यारा व्लाक की ग्राम पंचायत बिरिया नारायनपुर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजवीर यादव ने पंचायत भवन प्रांगण मे शनिवार को वृक्षारोपण किया। उन्होंने ग्रामीणों से वृक्ष लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा देश को महामारी से केवल वृक्ष ही हमें बचा सकते हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत गजेन्द्र वर्मा, ग्राम प्रधान रजनी यादव, नजरूल हसन, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 49वे जन्मदिन की बधाई देते हुए महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट के द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर वायु शुद्धि हवन कर कन्या पूजन किया गया। उसके बाद महानगर मे विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। अमरीश कठेरिया ने कहा कि प्रत्येक परिवार में हवन होने से जो दूषित वातावरण है वह शुद्ध होगा और हमारा विश्वास है आने वाला समय हमारे देशवासियो के अनुकूल होगा और हम कोरोना संक्रमण महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे। हरबंश सेठी और शिशुपाल ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर हमारा उद्देश्य पेड़ लगाना तो है उसके साथ-साथ पेड़ों को लगाकर उनका संरक्षण करना भी हमारी पूर्ण जिम्मेदारी है जिसका हम पालन करेंगे। इस अवसर पर पंकज, जितेंद्र, हरबंश सिंह, प्रसिद्ध, सीमा, रीना, अंकिता, श्रद्धा आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्रिवेणी शिव मंदिर मे शनिवार को गिलोय व चंद्रकांता का पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर पेड़ पौधों को लगाने वाले वनमाली राजकुमार को त्रिवेणी शिव मंदिर के राकेश चौहान व धनेश चौरसिया ने प्रतीक चिन्ह एवं उत्तरीय वस्त्र देकर सम्मानित किया।।
बरेली से कपिल यादव