बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मेरा पौधा मेरा जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीके चौधरी व मीरगंज विधायक डॉ डी.सी.वर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय-औंध मे वृक्षारोपण कर अभियान को गति दी। विधायक ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमे अपने जीवन में यथासंभव अधिक से अधिक पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए। वृक्षारोपण करने वालों मे राहुल यदुवंशी, संजय चौहान, दिनेश पांडेय, संदीप गुप्ता, कुलबीर सिंह, डा. कृष्णपाल मौर्य, ग्राम प्रधान पति अरविंद सिंह आदि सम्मिलित रहे। बही मीरगंज क्षेत्र के गांव पैगानगरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर कवि गोपाल पाठक, विशाल गंगवार व सुमित कुर्मी ने वृक्षारोपण किया। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल व चंद्र प्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूलों के प्रबंधक केसी शर्मा, भद्रसेन गंगवार ने कहां की सभी को एक-एक पौधा लगाना चाहिए। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में जगह जगह पौधारोपण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव