बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा मण्डल के समस्त मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्री पंत ने शपथ दिलाई। विदित हो कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस ऐसे समय में आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम इकोसिस्टतम रेस्टोरेशन यानी कि पारिस्थिति की तंत्र बहाली है। इज्जतनगर मंडल प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कारगर उपाय कर रहा है। जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षों की सुरक्षा की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नए पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जा रहा है। वृक्षारोपण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजीव कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) निकुंज सक्सेना, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) चन्द्रभान सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव