खरीफ फसलों की बोवनी को लेकर तैयारियों में जुटे किसान
मध्यप्रदेश /जबलपुर – प्री मानसून की आहट होते ही खरीफ फसलों की बोवनी की तैयारियों में किसान जुट गये है जिले में बीते पखवाड़े बीच बीच में जोरदार बारिश होने से खेतों में नमी आ गई है अभी भी बादलों का डेरा बना हुआ है कई किसानों ने बारिश के बाद अपने खेतों की जुताई भी करा दी है जून माह लगने के साथ प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है आसमान में बादलों की लूका छिपी जारी है किसान दिन गिन रहे हैं संभावना जताई जा रही है कि चंद दिनों में प्री मानसून की बारिश शुरू होगी और अगले पखवाड़े तक मानसून का प्रवेश होगा ऐसे में किसान तैयार है और मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्होंने हल बैल और ट्रैक्टर से कुदाल फावड़े को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है ताकि बारिश के साथ ही कृषि कार्य का आगाज किया जा सके मानसून विभाग ने इस वर्ष बेहतर बारिश की उम्मीद जताई है जिसे लेकर किसान उत्साहित हैं मानसून का सर्वाधिक इंतजार खाद बीज के दुकानदारों को रहता है मानसून खेतों में जल वर्षा और दुकानों में धन वर्षा कराता है उनके खाद बीज दवाइयां और कृषि यंत्र की सर्वाधिक बिक्री मानसून के मौसम में ही होती है सो उन्होंने भी पूरी तैयारी कर रखी है विभिन्न बीच कंपनियों के एजेंट सक्रिय दिख रहे हैं मानसून का महीना धान की खेती के लिए जाना जाता है यहां सबसे अधिक खेती धान की ही होती है धान की खेती से यहां के किसान वर्ष भर अपने भोजन का जुगाड़ कर लेते हैं साथ ही उसे बेचकर बेहतर आमदनी प्राप्त करते हैं यही कारण है कि यहां के किसान किसी भी हाल में धान की खेती को छोड़ना नहीं चाहते हैं बाहर काम करने जाने वाले किसान भी मानसून के महीने में गांव वापस लौट आते हैं और धान की खेती करने में जुट जाते हैं इसके अलावा इस मौसम में मक्का अरहर उड़द सहित विभिन्न शाक सब्जियों की खेती भी की जाती है जो किसानों को समृद्ध करने में सहायक होती है मौसम के महीनों में जब किसान सपरिवार खेतों में उतरता है तो फिर उत्सव सा नजारा होता है खेती का मौसम आते ही इन दिनों ट्रैक्टरों की मांग जोरों पर है किसान बोवनी के लिए अपने खेत तैयार कर रहे हैं अच्छी बारिश होने के कारण खेत भी सरलता से तैयार हो रहे हैं।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर!