दबंगों ने नशीला पदार्थ देकर की मजदूर की हत्या, दी तहरीर

बरेली। घर से बुलाकर ले गए मजदूर को साथियों ने जलजीरा मे जहरीला पदार्थ दे दिया। हालत बिगड़ने पर वे उसे घर छोड़कर भाग गए। अस्पताल मे इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में हंगामे के बाद पुलिस ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि फरीदपुर के असरा कॉलोनी के विनीत कुमार (22) मजदूरी करके घर का गुजारा चला रहे थे। परिजनों ने बताया की बुधवार को विनीत कुमार घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान उनके साथी घर पहुंचे। वह विनीत को घर से बुला ले गये। कई घंटे बाद वह लोग विनीत को अर्ध बेहोशी हालत में लेकर घर पहुंचे। परिजनों ने उनसे विनीत की हालत के बारे में जानकारी करने की कोशिश की। इसी दौरान वे मौके से फरार हो गए। परिजनों ने विनीत से जानकारी की तो उसने बताया कि साथियों ने जलजीरा में जहरीला पदार्थ दे दिया। हालत बिगड़ने के बाद परिवार के लोगों ने विनीत को फरीदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान विनीत की मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने विनीत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। विनीत अपने तीन भाइयों में बीच का था। कोतवाल सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *