बरेली। साइवर ठगों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के अलग-अलग बैंक खातों से 56 हजार रुपए उड़ा दिए। जब वह लोग रुपए निकालने के लिए बैंक गए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिससे परेशान लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि सरदार नगर गांव के मूलचन्द की पत्नी रामा देवी का कस्बे में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता है। जिसमें उनके एक लाख 82 हजार रुपए थे। उनका आरोप है कि सोमवार को किसी ने उनके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए। मंगलवार को जब उन्होंने अपने खाते से 97200 रुपए निकाले तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जब उन्होंने बैंक कर्मियों से इसकी जानकारी की तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया। सरदार नगर गांव के ही हुकुमचन्द का भी इसी बैंक में खाता है। उनका आरोप है कि 27 मई को किसी ने उनके खाते से 4501 रुपए निकाल लिए। सोमवार को वह बैंक से रुपए निकालने गयी तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उधर सरदार नगर गांव के ही रामकुमार का कस्बे में स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की शाखा में खाता है। 29 मई को उन्होंने सैदूपुर गांव में बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र से 610 रुपए निकाले थे। ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले युवक ने फिंगर प्रिंट डिवाईस में उनके फिंगर प्रिंट न आने की बात कह कर उनसे दोबारा फिंगर प्रिंट लगवा लिए थे। जिसके बाद उसने उन्हें 610 रुपए दे दिए। शाम को उनके मोबाइल पर उनके खाते से 2752 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। तब उन्हें अपने खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी हुई। सभी ने एसडीएम को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव