जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने  मेडिकल कालेज पिलखनी तथा राधा स्वामी सत्संग भवन का कियि निरीक्षण

*मेडिकल कालेज में कोविड-मरीजो का बारिकी से जाना हाल

सहारनपुर- कोविड सेन्टरो तथा वैक्सीनेशन सेन्टरो के लगातार निरीक्षण से अब यह बात तो साबित होने लगी है,कि यह जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षषक की कडी  मेहनत का नतिजा है  कि कोविड़ मरीजों का आंकड़ा काफी नीचले स्तर तक पर जा पहुंचा है।आज भी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा ने सबसे पहले शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज पिलखनी पहुंचे तथा यहां भर्ती कोरोना मरीजों का बारिकी से हाल जाना,उसके बाद मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य सहित डाक्टरों से वार्तालाप कर कोविड मरीजों को बेहतर ट्रिटमेंट देने के लिए सख्ती के साथ आदेशित किया ओर कहा,कि मरीजों के ट्रिटमेंट में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर का भी निरीक्षण किया ओर अन्य स्टाफ को भी निर्देशित किया,कि वह भी सफाई व्यवस्था के साथ-साथ  मरीजों पर विशेष ध्यान दें।इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने राधा स्वामी सत्संग भवन के वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचकर यहां सक्रिय सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।हम आपको बता दें,कि यह जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लगातार दौरों की ही देन है,जो आज कोरोना मरीजों के आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिली है।इसके अलावा यह दोनों वरिष्ठ अधिकारी इससे पहले आक्सीजन प्लांट तथा अन्य कोविड सेन्टरो के लगातार निरीक्षण पर रहे,यही कारण रहा,जो कोरोना मरीजों को दवाई से लेकर आॅक्सीजन तक की कमी नहीं रही।ओर हजारों कोरोना मरीज ठिक होकर अपने-अपने घरों की ओर चले गये। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है पिछले लोक डाउन से अब तक लगातार कड़ी मेहनत की है जिसका नतीजा है दिन प्रतिदिन कोविड मरीजों के केस कम होते नजर आ रहे हैं।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *