बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार देर रात गांव पिपरिया में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते मामूली बात को लेकर दो पक्षो में खूब लाठी, डंडे और ईट पत्थर चलने और फायर झोंकने से दो महिला समेत दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले मे सोमवार को पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रेमपाल राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी प्रेमपाल राजपूत शनिवार देर रात करीब नौ बजे स्थानीय कस्बा से दावत खाकर लौट रहा था। जब वह गांव में पहुंचा तब एक महिला उसकी बाइक के चपेट में आकर चोटिल हो गयी। महिला के परिजनों को जब पता लगा तो वह प्रेमपाल को पीटने लगे। दोनो पक्ष पंचायत चुनाव मे एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे थे। इसलिये गाली गलौज मारपीट में बदल गयी। हल्का इंचार्ज संजीव सिंह के मुताबिक झगड़े में प्रेमपाल राजपूत ने अपने घर से लाइसेंसी दो नाली बंदूक लाकर फायर झोंक दिया। जिससे गुप्तांग में गोली लगने से दूसरे पक्ष का सोनू कश्यप गंभीर घायल हो गया।पुलिस ने उसको जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल सोनू के पिता हरपाल के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमपाल राजपूत को सोमवार की सुबह घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिस दो नाली बंदूक से फायर किया गया था पुलिस ने उस बन्दूक को जिंदा कारतूस सहित उसके घर से बरामद कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव