*पूर्व मुखिया शौकत अली ने ठोकर का विस्तार करने , तटबंध की मरम्मत करने तथा टूटे पुल की निर्माण करने की लगाई गुहार
बिहार /मझौलिया- जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण कुंदन कुमार ने तिरवाह क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट स्थित वार्ड नम्बर 2 सेमरा गांव में लोगो जागरूक करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा कोविड 19 से बचाव के लिए सभी लोगों को वैक्सीन लेना अति अनिवार्य है । महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन के साथ साथ सामाजिक दूरी का पालन करने , मास्क लगाने तथा गृह विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने का सुझाव दिया । उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन ले ,कोविड 19 से बचे , सुरक्षित रहे तथा अफवाहों से बचे । बताते चले कि सेमरा घाट में सोमवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाना था । चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे लेकिन ग्रामीणों की उदासीनता की वजह से वैक्सीनेशन कार्य की शुरुआत नही हो सकी । जिलाधिकारी के सुझाव से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया तथा उन्होंने वैक्सीन लेने का संकल्प लिया । इसके बाद जिलाधिकारी ने सेमरा घाट स्थित सिकरहना नदी के तटबंध एवं कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली ।
मौके पर उपस्थित एस. डी. एम विद्यानाथ पासवान को समय रहते कटाव स्थल पर ठोकर लगाने एवं बांध की मरम्मत अबिलम्ब कराने की हिदायत दी । पूर्व मुखिया शौकत अली ने डी. एम से ठोकर का बिस्तार कराने तटबंध का मरम्मत कराने एवं बघग्म्बर पुर से सेमरा घाट जाने वाले मुख्य मार्ग में टूटे पुल का वर्षात के पूर्व निर्माण कराने की गुहार लगाई । निरीक्षण के दौरान जावेद अहमद , शम्स तबरेज , माजीद अली , पैक्स अध्यक्ष लाल साहब , इमरान आलम, जाहिर गद्दी , नौशाद अहमद , असरफ अली , मोहन राम , रामपूजन राम आदि ग्रामीणों सहित एस डी एम विद्यानाथ पासवान , बीडीओ बैजु कुमार मिश्रा ,सी .ओ सूरज कांत , डी .एस .पी सह थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, स. अ. नि सुधांशु शेखर आदि मौजूद थे ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट