बड़ागाँव/वाराणसी- स्थानीय क्षेत्र के साधोगंज खरावन स्थित जे एस आई टी आई में टाटा मोटर्स लिमिटेड पन्तनगर की तरफ से प्रतिभावान छात्रों के प्रतिभा को देखने के लिए एक प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 625 छात्रों ने भाग लिया । जिसमे से टाटा मोटर्स के एच आर बिभाग से आये बहादुर सिंह एवं अनुराग सिंह रावत ने 312 छात्रों का चयन जे एस आई टी आई के कैम्पस में ही कर दिया। चेयरमैन अरविन्द सिंह ने बताया कि अलग अलग कंपनियों के माध्यम से प्रत्येक माह कैम्पस सेलेक्सन किया जायेगा। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह गर्व का विषय है कि इतने कम समय मे इस कैम्पस के माध्यम से हम सभी ने काफी संख्या में छात्रों को अलग अलग जगह नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।टाटा मोटर्स पन्त नगर से आये हुए अधिकारियों का बिद्यालय परिवार की तरफ से जयेन्द्र सिंह ने आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर-मनीष मिश्रा बड़ागांव