बरेली। पिछले साल के लॉकडाउन के मुकाबले इस पर सख्ती न के बराबर रही। ताकि लोग ज्यादा पैनिक न हों। जिसका फायदा उठाकर लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सोमवार को शहर मे पुलिस ने सुबह से ही का सख्त रुख अपनाया। पुलिस ने सरकारी गाइड लाइन के विपरीत खुली कई दुकानों को बंद कराए जाने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की। वहीं बिना फेसमास्क घूम रहे लोगों को भी नहीं बख्शा। साथ ही कई वाहनों के चालान भी किए गए। सोमवार को सुबह से ही पुलिस एक्शन में दिखाई दी। पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सुबह-सुबह सरकारी गाइड लाइन के विपरीत खोली गई दुकानों को बंद कराया गया साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। बिना अनुमति आधा शटर खोलकर दुकानों मे इलेक्ट्रीकल, जनरल स्टोर, साइकिल मरम्मत, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, जूता, कपड़ा आदि की दुकानें भी खोली जा रही हैं। यही नहीं कई दुकानदार तो निर्धारित समय सीमा के बाद तक दुकान खोल कर बैठ रहे हैं। इस बात की भनक जब कोतवाली पुलिस को लगी तो सुबह से ही अभियान चलाकर कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की तथा उन्हें हिदायत दी। कहा कि यदि पुन: दुकान खुली मिली तो उनके विरुद्ध कोरोना महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस दौरान बिना फेसमास्क लगाए घूम रहे लोगों को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस ने कई लोगों के चालान भी किए।।
बरेली से कपिल यादव