शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के थाने आजकल प्रेमी जोड़ों की शादी कराने के लिए चर्चा में हैं। ऐसा ही एक मामला शाहजहाँपुर जिले के राम चन्द्र मिशन थाने में उस समय देखने को मिला जब किसी बात को लेकर वर पक्ष विवाह के मंडप पर दुल्हन को छोड़कर चला गया उसके बाद दुल्हन का पिता थाने पहुंच गया थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वर पक्ष दुल्हन के घर जाने को तैयार नही हुआ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए रात में ही हिन्दू रीति रिवाज से दूल्हा दुल्हन की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में करवाई और दुल्हन को थाने से ही बिदा किया शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के गांव गुवारी में कमलेश वर्मा अपनी शादी करने के लिये बारात लेकर बीती रात को आया था। जिसकी शादी क्रान्ति पुत्री रामऔतार से होनी थी। दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर आया रात में ही दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई । जिसके बाद दूल्हा पक्ष बिना शादी किए दुल्हन को लिए बिना ही घर लौट गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष थाना रामचंद्र मिशन पर आए तो वहॉ मौजूद थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने दोनों पक्षो की बात को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें समझाया तथा सूझबूझ का परिचय देते हुए थाना प्रांगण में बने मन्दिर पर ही दुल्हा – दुल्हन को बुलाकर उसी रात को दोनो की शादी करवाकर दुल्हा- दुल्हन को थाने से विदा किया गया । प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा अपनी सूझबूझ से शादी सकुशल सम्पन्न कराकर दो टूटते हुए परिवारों को एक किया। पुलिस की जिले भर में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर