बरेली – उपजा प्रेस क्लब हमेशा ही अपने परिवार के साथियों के लिए हर समय मदद व सहयोग के लिए तत्पर रहता है ! उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी आपदा की दूसरी लहर ने हम सभी को हिला कर रख दिया है, ऐसे समय में हमारे वरिष्ठ पत्रकार, मृदुभाषी एवं मिलनसार साथी जनाब मोहम्मद यूसुफ जी ( विश्व मानव ), पिछले लंबे समय से कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे हैं ! उनका इलाज अभी गंभीर स्थिति में मेडिसिटी अस्पताल बरेली में चल रहा है !
ऐसे समय में अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी जनाब मोहम्मद यूसुफ जी के आर्थिक सहयोग हेतु सभी पत्रकार साथियों से सहयोग राशि हेतु करबद्ध प्रार्थना की गई थी ! जिसमें कई पत्रकार साथियों ने तत्काल ही सहयोग राशि प्रदान की, जिसके लिए उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने उन सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता है !
अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी जनाब मोहम्मद यूसुफ जी के आर्थिक सहयोग हेतु उपजा प्रेस क्लब परिवार द्वारा रु 20000/- की आर्थिक सहयोग राशि उपजा प्रेस क्लब द्वारा निर्मित पंकज शुक्ला फाउंडेशन के माध्यम से अध्यक्ष डॉ0 पवन सक्सेना के हाथों द्वारा उनके पुत्र को प्रदान की गई !
उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने कहा कि उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने सभी पत्रकार साथियों के लिए हर प्रकार की मदद व आर्थिक सहयोग के लिए वचनबद्ध है एवं विश्वास दिलाता है कि सभी सम्मानित पत्रकार साथियों की हर संभव मदद व आर्थिक सहयोग के लिए आगे भी हमेशा तत्पर रहेगा !
उपजा प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी ने कहा कि उपजा प्रेस क्लब परिवार अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी जनाब मोहम्मद यूसुफ जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है !
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष कृष्ण राज यादव, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, विजय सिंह, अशोक शर्मा, मोहित मासूम किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे !