*अंचलाधिकारी, एवं अंचल निरीक्षक रसोई घर की कर रहे हैं मॉनिटरिंग
बिहार /मझौलिया – जिला आपदा प्रबंधन पश्चिम चंपारण के सौजन्य से अंचल प्रशासन मझौलिया द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर का शुभारंभ मोती लाल उच्च विधालय परिसर में कर दिया गया । कोविड-19 आपदा राहत केंद्र द्वारा मजदूर , निर्धन ,निराश्रित ,एवं कमजोर वर्ग हेतु निःशुल्क भोजन की हुई व्यवस्था की गई है । अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि सामुदायिक रसोईघर में आने वाले निर्धन निराश्रित निःशक्त और जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण खाना खिलाया जाएगा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी साथ में सामुदायिक रसोई में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः अनुपालन कराया जायेगा । उन्होंने रसोईयों को सब्जियों सहित , अन्य खाद्यय सामग्रियों को अच्छी तरह साफ सफाई करने तथा रसोई घर मे भी नियमित साफ सफाई करने का दिशा निर्देश दिया । सामुदायिक रसोई में खाना का रहे डोमा राम , हीरा राम , विकास कुमार , चंद्रभूषण कुमार , महिंद्र साह , रामबाबू साह , तूफान मियां , विशाल कुमार आदि से खाना की गुणवत्ता संबंधित पूछताछ अंचलाधिकारी द्वारा की गई । सभी ने खाना का स्वाद अच्छा बताया तथा शुद्ध पेय जल मिलने की बात कही । मॉनिटरिंग कर रहे अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि सामुदायिक रसोईघर में निर्धारित समय के अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन खिलाया जा रहा है । व्यवस्था की पूरी तरह जांच पड़ताल की जा रही है। इस अवसर पर नागेंद्र साह , सुरेश कुमार , बांनका यादव , विकास कुमार , विक्की साह आदि उपस्थित थे ।बताते चले कि सामुदायिक रसोई में सामाजिक दूरी एवं कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट