मुफ्त राशन पाने के लिए उमड़ी भीड़, राशन की दुकानों पर लंबी कतार

बरेली। शासन के निर्देश पर मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा मजदूरों व श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को दिये जाने वाले राशन के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों पर सुबह से ही काफी भीड़ लग गई। दूसरे दिन शुक्रवार को कोटेदारों के यहां जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली। लंबी लंबी कतारें लगी देखी गई। जब धूप खिली तो धूप से बचने के लिए लोगों ने लाइन में अपने कट्टे और खाली बोरा रख दिए। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति वहां खड़ा न हो सके। खुद दूर जाकर छांव में खड़े हो गए। शहर की सुभाषनगर, वीरभट्टी, बदायूं रोड और केलाबाग, कोहाड़ापीर, डेलापीर, चाहबाई, शाहबाद, मॉडल टाउन माधौबाड़ी आदि राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइने लगी थी। सुबह सात बजे से ही कोटेदारों ने राशन वितरण शुरू कर दिया। एक प्रति यूनिट पर तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31 मई तक बरेली मे 33 लाख यूनिट पर राशन वितरण होगा। जिले में 791876 राशन कार्ड हैं। कुछ जगह टेक्निकल खराबी के कारण पीओएस मशीन नहीं चली जिसकी वजह से राशन वितरण करने में दिक्कत हुई। फ्री राशन वितरण के कारण सरकार ने वन नेशन वन कार्ड योजना को बंद कर दिया है। जिस कार्ड धारक का जिस कोटे की दुकान का कार्ड बना हुआ है, वहीं से राशन दिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून में भी राशन वितरण किया जाएगा। वहीं प्रदेश सरकार भी जून, जुलाई और अगस्त में गरीबों के लिए राशन देने की घोषणा की है। डीएसओ सीमा त्रिपाठी ने बताया कि फ्री राशन वितरण की मॉनीटरिंग को तहसील स्तर पर खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व मे टीमें निगरानी कर रही है। ऑनलाइन सिस्टम से भी राशन वितरण पर पल-पल नजर रखी जा रही है। 31 मई तक राशन वितरण किया जाना है। क्योंकि अगले महीने से जून मे भी फ्री राशन वितरण होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *