*नावल्टी चौराहा स्थित प्रेस क्लब पर मीडिया कर्मियों व उनके परिवारों के लिए लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
*उपजा संगठन की मांग पर डीएम श्री नीतीश कुमार ने दिए 22 व 24 मई को कैंप लगाने के निर्देश
*पहले सूचना देकर करायें रजिस्ट्रेशन ताकि आप और आपके परिवार को इंतजार न करना पड़े
बरेली – जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने समस्त पत्रकारों एवं उनके परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। यह कैंप 22 व 24 मई को नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब के सभागार में लगाया जायेगा। शिविर में समस्त पत्रकार/ मीडिया कर्मी व उनके परिवार के वह सभी लोग आ सकेंगे जिनकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है।
उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने कल डीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करके उनसे पत्रकारों व मीडिया कर्मियों व परिवारों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाने का अनुरोध किया था। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने कहा कि मीडिया में काम करने वाले सभी साथी रात दिन एक करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हैं, इस आपदा काल में उनके ऊपर और भी बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे वक्त में यदि पत्रकारों, मीडिया के सभी क्षेत्रों में काम करने वालों व उनके परिजनों के लिए कैंप लगवाया जाता है तब यह मानवीय दृष्टिकोण से उत्कृष्ट कार्य होगा। डीएम श्री नीतीश कुमार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि कोरोना के आपदा काल में मीडिया कर्मियों, पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है। ऐसे समय में उनके व उनके परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस सन्दर्भ में निर्देश दिए।
उपजा प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल राज ने बताया कि शिविर 22 व 24 मई को निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया कि उन्होंने बेहद संवेदनशीलता के साथ पत्रकारों की मांग को स्वीकार किया है। पहला कैंप 22 व दूसरा 24 मई समय प्रातः 11 को लगाया जायेगा। इसमें समस्त पत्रकार, मीडिया क्षेत्र से जुड़े व उनके परिवार के ऐसे सभी लोग भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक है। यह कैंप पूरी तरह से निशुल्क होगा।
प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह बंटी ने कहा है कि पत्रकारों के हित की मांग को स्वीकार करने के लिए वह संगठन की ओर से जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद व्यक्त करते हैं तथा ऐसे सभी मीडिया कर्मी या उनके परिजन जो इस निशुल्क कैंप में आना चाहते हैं, उन सभी से निवेदन करते हैं कि वह अपने नाम की सूचना नीचे दिये गये मोबाइल नंबर्स पर व्हाटसअप /मैसेज कर रजिस्टर्ड अवश्य कराये। कैंप केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के मीडियाकर्मी वा मीडिया परिवार के लोगों के लिये ही रहेगा। संस्था के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने सभी से कैंप में मास्क के प्रयोग के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कराने की अपील की है ।
साथ ही मीडिया कर्मियों से अपील की गयी कि वह असुविधा से बचने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराये और कृपया आधार कार्ड ,प्रेस id कार्ड या किसी भी तरह के प्रेस संबंधित प्रपत्र साथ अवश्य लाये।
इन नम्बरों पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
A) धर्मेन्द्र सिंह जी,बंटी 8077452204,
B) पुत्तन सक्सेना जी 8126411627,
C) डा. राजेश शर्मा जी 9219691011
d) आशीष जौहरी जी 9837019191