फल विक्रेता ने साथी ठेले वाले पर किया जान लेवा हमला

सम्भल- थाना हयतनगर क्षेत्र के सरायतरीन में साथी ठेले वाले ने किया जाना लेवा हमला।शुक्रवार को एक ठेले वाले ने दूसरे ठेले वाले पर धारदार हथियार सर पर वार कर दिया ग़नीमत रही कि गरीब की जान नही गयी। मामल सरायतरीन के मोहल्ला मंगल पूरा होली चौकी पर का है । जहाँ पड़ोस के ही एहमद हसन व अनवर ठेला लगा फल बेचते है । उपचार को लाए घायल के पुत्र ने बताया की शुक्रवार की दोपहर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर अनवर फल बेच रहा था जिस पर गश्त कर ही पुलिस ने उसका चालान काट दिया अन्य किसी का चालान न काटने पर वह आग बबूला हो गया। और पुलिस के चले जाने के बाद अनवर अन्य दुकानदारों व फल विक्रेताओं को गाली गलौच करने लगा जब इसका विरोध एहमद ने किया तो अनवर ने अपना आपा खोकर एहमद के सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । हमले की जानकारी जब एहमद के परिजनों को हुई तो वह अनवर के खिलाफ तहरीर देकर एहमद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए।

सम्भल से सय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *