समाजवादी पार्टी की सूक्ष्म पदयात्रा द्विग्विजय की अगुवाई में तंबौर से रेउसा पहुंची

सीतापुर- रेउसा(मंगलवार)की शाम समाजवादी पद यात्रा तंबौर से चलकर रेउसा कस्बे को पहुँची।यह पदयात्रा दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में की जा रही है।रेउसा कस्बा पहुंचकर पदयात्रा में शामिल लोगों द्वारा ब्लॉक परिसर के बाहर एक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व सपा विधायक महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं द्वारा भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुये इसे किसान विरोधी बताया।साथ ही आवारा छुट्टा पशुओं की समस्या, गन्ना किसानों का शोषण, भ्र्ष्टाचार तथा अराजकता समेत किसानों की अन्य समस्याओं के बारे में अपनी बात रखी गयी।पूर्व विधायक झीन बाबू ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव किसानों, पीड़ितों, पिछड़ों, व्यापारियों मजदूरों तथा गरीबों के हित की लड़ाई लड़ती रही है।यह संघर्ष आगे भी चलता रहेगा।इसी क्रम में दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि यह पदयात्रा अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिये निकाली जा रही है।किसानों खासकर गन्ना किसानों को चीनी मिलों द्वारा आवश्यकता अनुसार पर्चियां निर्गत नही की जा रही हैं, वही गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ घटतौली भी की जा रही है।समाजवादी पार्टी किसान हितों की रक्षा के लिए हमेशा अन्नदाता के साथ खड़ी रहेगी।उन्होंने कहा कि बुधवार को यह यात्रा रेउसा से बिसवां पहुंचेगी।
– सुशील पांडे,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *