बरेली- आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत संस्था द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली को सौंपा गया।जिसमे कोविड-19 टीकाकरण में हो रही असुविधा व प्राइवेट अस्पतालों में टीका मुहैया कराए जाने की मांग की गई।
इस ज्ञापन को एलआईयू इंस्पेक्टर को भी दिया गया तथा इसकी एक प्रति माननीय नगर विधायक अरुण कुमार जी को भी दिया गया जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ईमेल के द्वारा हमारे समक्ष ही भेजा गया ज्ञापन की इस पहल में आगे रहे हमारे मंडल अध्यक्ष अंकुर शरण सक्सेना जिला अध्यक्ष धनंजय सक्सेना युवा जिला अध्यक्ष मयंक जौहरी व अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद गौरव उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए धनंजय सक्सेना ने कहा कि आप सब लोगों ने इस कठिन दौर में टीकाकरण को लेकर दो कदम उठाया है वह सराहनीय है।