बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 24 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू जनपद में लागू रहेगा। इस फैसले को व्यापारी अलग-अलग नजरिया से देख रहे हैं। कारोबारियों ने कहा दो दिन का कोरोना कर्फ्यू ठीक है, लेकिन लगातार बंदी होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है और समस्या भी बढ़ रही है। कस्बे के व्यापारी आशीष अग्रवाल ने पीएम व सीएम को पत्र भेजकर कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराएं व व्यापारियों के हित में कुछ अच्छा निर्णय ले ताकि व्यापार को नुकसान न हो। कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सरकार ने जो फैसला किया है वह ठीक है लेकिन व्यापार कोई बंद नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बढ़ाना चाहिए। जो दिहाड़ी मजदूर दुकानों पर काम करते हैं उनके लिए समस्या होगी। सरकार ध्यान दे। व्यापारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सरकार राज्य के गरीबों के लिए राशन और किसानों के लिए कर्जमाफी और उनके बैंक खातों में रुपए भिजवा रही है लेकिन व्यापारियों के लिए ऐसी कोई स्कीम सरकार की तरफ से नहीं है। लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन से छोटे व्यापारीयो का गुजारा कैसे हो। इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियों का कारोबार दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। जिससे व्यापारियों की कमर टूट गई है। घर का खर्च, लोन की किस्त दे पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार को चाहिए कोरोना काल मे लोन की किस्त को आगे बढ़ाते हुए ब्याज माफ करे। इसके साथ ही घर और दुकान का लाइट बिल, प्रॉपर्टी और पानी का टैक्स जीएसटी सहित अन्य सभी खर्च छह महीने के लिए माफ किए जाएं।।
बरेली से कपिल यादव