शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे दबंगों ने छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने पर घर में घुसकर मारपीट की। हमले मे तीन लोग घायल हो गए और मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। चौकी क्षेत्र टांडा छंगा के एक ग्रामीण के मुताबिक 15 दिन पहले ग्रामीण की बेटी घर मे अकेली थी। बताया जा रहा है कि पड़ोसी वालिद ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की थी। अचानक घर पहुंचे युवती के पिता ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया था। युवक को उसके तीन भाई माजिद, राशिद व नासिर जबरन छुड़ा ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों भाइयों के खिलाफ घर मे घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। आपको बता दें कि शनिवार को चारों आरोपी दर्जनभर साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पीड़ित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान पीड़ित की युवती, उसकी मां और पिता को चोटें लगीं। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और पीड़ित ने मारपीट की वीडियो वायरल कर दिया। थाना शीशगढ़ इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव