रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, खराब है एस्केलेटर व लगेज स्कैनर मशीन

बरेली। रेलवे जंक्शन स्टेशन पर यात्रीयो के लिए सुविधाएं न के बराबर है। कोरोना ने सिर्फ अर्थव्यवस्था की ही कमर नहीं तोड़ी, बल्कि सरकारी सिस्टम को भी जाम कर दिया। ये बात रेलवे पर बिल्कुल सही साबित होती है, ऐसा इसलिए क्योकि रेलवे जंक्शन पर पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जंक्शन के प्रवेश द्वार पर यात्रियों से जुड़ी तमाम व्यवस्था का हाल बेहाल है। यहां से आने जाने वाले लोगो के लिए बनाया गया एस्केलेटर लम्बे समय से खराब होकर बंद पड़ा है। वही यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाई लगेज स्कैनर मशीन भी लंबे समय से खराब पड़ी है। दरअसल प्लेटफार्म नम्बर एक पर आरएमएस कार्यालय के पास लगा एस्केलेटर पिछले एक माह से खराब पड़ा है। ऐसे मे प्लेटफार्म एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। इसी गेट पर आने जाने वाले यात्रियों के हैड सैनिटाइज के लिए लगाई मशीन लम्बे समय से खराब पड़ी है। इसी गेट पर रेलवे द्वारा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है, वह भी खराब हो गई है। यहां कोई सुरक्षा जवान तैनात नही है। कोरोना काल के चलते यात्रियों का आवागमन काफी कम होने की वजह से रेलवे ने पिछले साल मार्च से एस्केलेटर बंद कर दिया था। पिछले माह डीआरएम मुरादाबाद के निरीक्षण से पहले एक्सलेटेर को चलाया गया। जब नही चला तब आला अधिकारियों ने कम्पनी को जानकारी दी। कम्पनी के इंजीनियर टीम ने जांच के दौरान एस्कलेटर के न चलने से उसमें लगे बैरिंग जाम हो गये थे। जिससे चार सीढियो के बैरिंग बदले गये थे। उसके 15 दिन बाद फिर से एस्केलेटर खराब हो गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कम्पनी को जानकारी दे दी गई है। अभी टीम ठीक करने नही आई है। पिछली बार एस्केलेटर टीम ने आला अधिकारियों को बताया था कि एस्केलेटर लगातार दो घंटे चलना चाहिए। ऐसा न होने पर बैरिंग जाम हो सकते है। आखिर वही नौबत आई और एस्केलेटर एक बार फिर खराब हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *