बरेली/मीरगंज, शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। डीएम नितीश कुमार ने शनिवार को सीएचसी मीरगंज, शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा स्थित कोविड अस्पताल राजश्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। आगे कहा कि कोरोना से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए स्तरीय एवं मानक अनुसार सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएससी मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड का ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।डीएम ने कहा कि जनपद के विभिन्न सुदूर स्थानों पर कोविड केयर केंद्र तैयार किए जाएंगे। मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर कोविड के रेगियों के उत्तम इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने शीशगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और कोविड के रोगियों के इलाज के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। श्री नितीश कुमार ने इन केंद्रों पर कंसेंट्रेटर आदि उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लिया। डीएम नितीश कुमार फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर कोविड अस्पताल राजश्री मेडिकल कॉलेज भी गए और वहां कोरोना रोगियों के तीमारदारों से मिले तथा उनसे वहां इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम नितीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तथा लिक्विफाइड मेडिकल आक्सीजन के स्टोर सिस्टम को भी इंस्टाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज को उच्च स्तरीय उपचार की व्यवस्था करना प्राथमिक कर्तव्य है। कोरोना के रोगियों के उपचार की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव