बिथरी चैनपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के सात मांस तस्कर पकड़े, भेजा जेल

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने गोवंशीय पशुओं का वध करने वाले गिरोह के सात तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके तीन साथी पुलिस की घेराबंदी के दौरान फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से एक कुंतल मांस, वध करने के हथियार एवं भारी मात्रा मे नाजायज असलहे बरामद किए है। प्रतिबंधित पशुओं का वध करने के बाद तस्कर टेंपों में मांस लादकर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। आपको बता दें कि थाना बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर को सूचना मिली चंद्रपुर तिराहे के पास तस्कर टेंपो में लादकर प्रतिबंधित पशुओं का मांस ले जा रहे हैं। आनन-फानन में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके टेंपो को घेर लिया। पुलिस ने टेंपो से सात तस्करों को हिरासत में लिया। जबकि उनके तीन अन्य साथी फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम बिथरी चैनपुर के डोहरिया निवासी नईम, हाफिजगंज के हरहरपुर मटकली का हसनैन, कैंट के मोहनपुर ठिरिया का वाहिद, शाहिद अनीस एवं बारादरी के एजाज नगर गौटिया का जलालुद्दीन, जाकिर बताया। जबकि फरार तस्करों के नाम बारादरी के एजाज नगर गौटिया के कासिम, आसिफ एवं यामीन बताए गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान टेंपो से पशुओं का एक कुंतल मांस, दो तमंचे, कारतूस एवं वध करने के लिए लाए गए फरसे, कुल्हाड़ी, छूरियां हथियार बरामद किए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तस्करों को जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहित, नवीन, रवि मलिक, अंकित, काविंदर थाना बिथरी चैनपुर शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *