शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ मे शनिवार को एक विवाहिता ने अपने परिवार के साथ पहुंची। आरोप है कि उसको ससुराल मे घुसने नहीं दिया गया। दो साल से पत्नी मायके मे रह रही थी। जिसका फायदा उठाकर पति ने बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लिया है। उसका दहेज का मामला कोर्ट मे चल रहा है। वही थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति और ससुराल के 13 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला अगवाड़ा निवासी फराह नूरी पुत्री मरहूम फरियाद अहमद ने शीशगढ़ थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके रहते हुए उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लिया जबकि उसका निकाह 2018 मे कस्वा के मोहल्ला गौड़ी निवासी तहजीब पुत्र रफीक अहमद के साथ हुआ था। निकाह के एक साल बाद ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया था। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। दो साल से पीड़िता अपने मायके मे रह रही थी। इसी बीच उसके पति तहजीब अहमद ने 11 मई 2021 को चुपके से मोहल्ला अगवाड़ा की एक युवती से निकाह कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति तहजीब अहमद, जेठ फकीर अहमद, मौसेरा ससुर सुराज, सास मुन्नी, नन्द मुदस्सिर, मुकससिर, मुजम्मिल, मौसिया सास परवीन, ममिया ससुर शकील उर्फ गुड्डू, तौकीर, वकील, अनीसा व शवीना के खिलाफ धारा 494, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव