कब तक चढ़ेगी विवाहिता दहेज की बलि, बच्चे होंगे अनाथ:तड़प रहे मासूमों को थानाध्यक्ष ने अपने हाथों से खिलाया खाना

*मूर्खो ने निर्ममता हदे की पार, चश्मदीद गवाह बन रहे मासूम बच्चों को तालाब में फेंका

*पीआरबी 1152 के जवानों ने बच्चो को डूबते देख तालाब में कूद बचाई जान

*कल्याणपुर थाना क्षेत्र बड़ौरी गांव की है यह दुखद घटना

*पुलिस ने मृतका के पति व सास को लिया हिरासत में, और आरोपी ननद हुई फरार

बिंदकी/फतेहपुर – वर्तमान समय में आए दिन अखबार व चैनलो सहित शोसल मीडिया की सुर्खियों में दहेज की मांग पूरी न होना व महिला संग अनेक आरोप प्रत्यारोप लगने को लेकर नव विवाहिता या मासूम बच्चों की मां को मौत के घाट उतारने के मामले प्रकाश में आते रहते है। किंतु विवाहिता की जान लेने के साथ ही उसके मासूम बच्चों को भी रास्ते से हटाने की कोशिश का मामला शायद ही बहुत जल्द कम सुनने को मिलता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में निर्ममता की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता को जहर खिलाकर मार डालने का मायका पक्ष द्वारा आरोप लगा है। वही मृतिका मां की हत्या के चश्मदीद गवाह दो मासूम बच्चों को भी रास्ते से हटाने के लिए ससुराली जनों द्वारा तालाब में फेंक मारने का प्रयास हुआ, जो ऐसी घटना दिल दहला देने वाली है। बताया जाता है कि गनीमत तो ये रहीं कि किसी के द्वारा 112 में सूचना मिलते ही सक्रियता से पीआरबी 1152 मौके पर पहुंच पीआरवी जवानों ने समय न गंवाते हुए तत्काल तालाब में कूदकर डूब रहे दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। यहीं प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो पीआरबी के जवानों ने जिस तेजी के साथ अपनी जान कि परवाह न करते हुए तालाब में कूदकर बच्चों की जान बचाई वह काबिले तारीफ है और मानवता के प्रति एक कुशल संदेश है।
सूत्रों के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी गांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मायका पक्ष की माने तो दहेज कि मांग पूरी न होंने को लेकर विवाहिता सोमिल तिवारी पत्नी अवधेश तिवारी को जहर खिलाकर सोमिल के ससुराली जनों ने मौत के घाट उतारा है। इसके बाद चश्मदीद गवाह बन रहे मृतिका के दो मासूम बच्चों में चेतन 03 वर्ष व कुश 04 वर्ष को भी निर्ममता की सारी हदें पार करते हुए गांव स्थित एक गहरे तालाब में मरने के लिए फेंक दिया। सूचना में पहुंची 112 पीआरवी वाहन 1152 में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार मिश्रा व चालक मान सिंह कि सूझ-बूझ और जज्बे ने दोनों मासूमो को बचा लिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हेड कांस्टेबल नितेश कुमार मिश्रा तत्काल गहरे तालाब में कूद गए और बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। हेड कांस्टेबल नितेश मिश्रा की माने तो बच्चे गहरे तालाब में करीब पांच से सात फीट अंदर चले गए थे और उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी l अगर समय रहते बच्चों को बाहर न निकाला जाता तो उनकी भी जान चली जाती। उधर मृतका सोमिल के जीजा साकेत तिवारी निवासी बहुआ ने बताया कि सोमिल का मायका बिन्दकी थाने के पैगम्बरपुर गांव में पड़ता है। मृतका के पिता का नाम लाले मिश्रा है। ससुरालियों ने दहेज़ कि मांग को लेकर आये दिन उनकी साली को परेशान करते थे और कल वही हुआ जिसका उनको डर था। जिन्होंने जहर खिलाकर उनकी साली को मार दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए मासूम बच्चो को गहरे तालाब में फेक दिया गया। उधर घटना कि सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थानाध्यक्ष केशव वर्मा, एसएसआई राम किशोर यादव हमराही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतका के पति अवधेश तिवारी व सास को हिरासत में ले लिया, जबकि बच्चो को तालाब में फेकने में आरोपिनी ननद अभी-भी पुलिस कि पकड़ से दूर है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही जारी किए है।

फतेहपुर से आरबी निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *