शहर के आईवीआरआई पुल से गिरा कैंटर, चालक की मौत

बरेली। सितारगंज से अलीगढ़ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आईवीआरआई फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक से सितारगंज से अलीगढ़ तक माल सप्लाई किया जा रहा था। बुधवार की देर रात 12:30 बजे फ्लाईओवर से ट्रक नीचे गिरने के कारण मौके पर ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रक मे खाली शराब की पेटियां भरी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद कैंटर के केबिन से बाहर निकाला। इसके बाद जांच पड़ताल में मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि उधमसिंहनगर के सितारगंज के रहने वाले 45 वर्षीय नरेंद्रपाल सिंह कैंटर चालक थे। वह बुधवार को सितारगंज से कैंटर में शराब की खाली पेटी लोड करके अलीगढ़ जा रहे थे। बुधवार की रात करीब एक बजे कैंटर आईवीआरआई पुल से गुजर रहा था। इसी बीच कैंटर अचानक अनियंत्रित हो गया। इससे पहले कि चालक कैंटर पर काबू पाता कि कैंटर झोंके के साथ पलटते हुए पुल से नीचे आ गिरा। हादसे में कैंटर चालक नरेंद्र पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर नीरज मलिक मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। जांच पड़ताल के दौरान चालक की नरेंद्र पाल सिंह के रूप में पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया। जिसके बाद सुबह पुलिस ने जेसीबी से रोड पर पड़े कैंटर और गत्ते को रोड से हटवाया। आम दिनों मे इस रोड से काफी संख्या में लोग गुजरते रहते हैं। यह रोड जिले को नैनीताल से जोड़ता है। इसके साथ ही शहर के कई बाहरी हिस्से भी इस रोड से जुड़े हुए हैं। जिस वजह से यहां पर देर रात तक वाहनों की आवाजाही रहती है। लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन की वजह से रोड पूरी तरह से सूनसान पड़ा था। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। आम दिनों में यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *