फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शराब को भी शामिल किया गया है। अन्य शहरो के बाद अब बरेली में भी शराब की दुकानें खुल गई। बुधवार देर शाम आदेश जारी हुआ था कि गुरुवार सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक सभी शराब की दुकानें खोली जाएंगी। दुकानें खुलने से पहले ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। वहां पर लंबी लाइनें लगी हैं। देशी के साथ ही अंग्रेजी शराब की दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब को आवश्यक सेवा में रखा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी इसकी दुकानों को बंद करने का कोई भी निर्देश नहीं था, लेकिन दुकानदारों ने बंद रखा। प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खेलने का फैसला सभी डीएम पर छोड़ा था। लंबा इंतजार करने के बाद जिले में गुरुवार से सभी शराब की दुकानें खुल गई। जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण ने बताया कि कैंटीन, बार आदि का संचालन नहीं होगा। सिर्फ रिटेल और थोक दुकानों से शराब की बिक्री की जाएगी। बीती एक मई से लगातार जारी कोरोना कर्फ्यू के चलते पिछले 12 दिनों से शराब की दुकानें बंद थी। शराब की दुकानें खुलने के बाद शराब के शौकीनों में काफी राहत महसूस होती देखी गई।।
बरेली से कपिल यादव