गौतम बुद्धनगर – यूपी के नोएडा में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इसी के बीच दिलों को हिला देने वाली खबरे सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर नोएडा से है, जहां 27 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 20 में रहने वाले 52 वर्षीय एक आदमी की कोरोना से मौत हो गई थी और घर मे सिर्फ मां और बेटी ही थीं। अंतिम संस्कार में कंधा देने तक के लिए कोई नहीं था।घर में चार घंटों तक लाश पड़ी रही। मां बेटी के पास अंतिम संस्कार करवाने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे।
पुलिस ने निभाया इंसानियत का फर्ज
इस बात की जानकारी जैसे ही नोएडा पुलिस को मिली तो सेक्टर 19 पुलिस चौकी प्रभारी हरि सिंह पुलिस टीम के साथ मृतक के घर पहुंचे। एंबुलेंस का बुलाई और उसके बाद शव को श्मशान घाट ले गये।पुलिस ने खुद चिता लगाई और मृतक की बेटी ने मुखाग्नि दी।
कोरोना के बरप रहे इस दौर में जब अपने भी साथ छोड़ दे रहें है तो ऐसे वक्त में पुलिस कानून व्यवस्था पर भी नजर रखने के साथ-साथ अर्थियों को कंधा दे रही है और अंतिम संस्कार भी करवा रही हैं।