कस्बे मे पुलिस देखकर शटर गिरा कर भाग रहे हैं व्यापारी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे लोगों की बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। अफसरों ने बाजारों में बिना मास्क लगाए लोगों को देखा तो उनका पारा चढ़ गया और लोगों को घरों में जाने की हिदायत दी गयी। कोरोना के कहर से हर तरफ हाहाकार मची हुई है। हर कोई इससे परेशान है कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये 17 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया। किराना फल दूध सब्ज़ी की दुकानें सुबह 6 से 11 तक खुल रही है। उसके बाद पुलिस अलर्ट हो जाती है। चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी एसआई संजीव चौधरी कांस्टेबल तेजबीर सिंह की टीम ने कस्वे का मुआयना किया। कस्बे के पुराना कपड़ा बाज़ार में कपड़े की दुकानों पर भीड़ की सूचना पर पुलिस ने कई बार छापा मारा लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदार शटर गिराकर भाग जाते। पुलिस ने 11 बजे के बाद खुली दस दुकानों के चालान भी काटे एवं दुकानदारों को यह भी समझाया कि वे समय सीमा के अनुसार अपनी दुकानें खोलें। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने कस्वा एवं आसपास गांवों का दल बल के साथ मुआयना किया। इसके अलावा कस्बे में देर शाम सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय व थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के साथ पीएसी व पुलिस को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोरोना कर्फ्यू को कड़ाई से लागू करने को पुलिस व पीएसी ने सोमवार को कस्बा की गलियों में फ्लैग मार्च किया। मार्च के दौरान सीओ सुनील कुमार राय ने लोगों से कोरोना से बचाव को घर में रहने की अपील की। उन्होने कहा अकारण और बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *