शीशगढ़, बरेली। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा है। इसे देखते हुए शीशगढ़ कस्बे में बनी सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। जिससे अस्पताल में प्रसूति केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिससे शीशगढ़ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है अब उनको शेरगढ़ सीएचसी पर प्रसव कराना पड़ेगा। अब शीशगढ़ इलाके की गर्भवती महिलाओं को सीएचसी शेरगढ जाना पड़ेगा। जिससे गर्भवती महिलाओं की चिंता बढ़ गयी है।आपको बता दे शीशगढ़ में जब से सीएचसी बनी है तब से अस्पताल में प्रसव होते आए है। अभी करीब 6 माह से शीशगढ़ में नवनिर्मित सीएचसी के भवन में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी गई थी शीशगढ़ इलाके मे कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी भवन को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। जिससे प्रसूति केंद्र को बंद कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि पीएसी का भवन अभी अच्छी हालत में है उसमें प्रसूति केंद्र चलाया जा सकता है। क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन एवं सपा नेता हाजी गुड्डू ने डीएम व सीएमओ को पत्र लिखकर पीएचसी के पुराने भवन में प्रसूति केंद्र शुरू करने की मांग की है। सीएचसी प्रभारी डॉ नैन सिंह ने बताया कि शीशगढ़ के सीएचसी भवन मे कोबिड अस्पताल बना दिये जाने से प्रसूति केंद्र को बंद करना पड़ा है। शीशगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर है। इसलिए पुराने केंद्र पर प्रसूति केंद्र नही बन सकता। शीशगढ़ की गर्भवती महिलाओं को अब प्रसव के लिये शेरगढ सीएचसी पर आना पड़ेगा।।
बरेली से कपिल यादव