अलविदा जुमा घर पर ही अदा करे मुस्लिम समाज:आफ़ताब वारसी

सम्भल – यू तो कोरोना काल मे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थल शादी समारोह पर इबादत व पूजा के आये दिन कोरोना से बचाब को लेकर गाइडलाइन में बदलाव हो रहे है ओर डॉक्टर पुलिसकर्मियों के साथ समाजसेवी भी इसमें अपना बखूबी सहयोग दे रहे है इस सब के बाबजूद धार्मिक गुरु भी धार्मिक स्थलों पर गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इसी को लेकर आय दिन सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो को समझने में व शासन प्रशासन की हर सम्भव मदद में लगे हुए है। माहे रमज़ान के मुबारक महीने में अलविदा जुमा को लेकर शहर इमाम सय्यद आफताब हुसैन वारसी ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि जुमा अलविदा लोग घर पर ही अदा करे। मस्जिद में सिर्फ नमाज़ी भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही मस्जिद में नमाज अदा करने जाए।

सम्भल से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *