बरेली। कोरोना महामारी के चलते लगातार जनता की मदद कर रहे बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। विधायक पप्पू भरतौल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ट्रेन के बजाय हवाई जहाज से ऑक्सीजन बरेली भेजी जाए। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन मिल सके। कई घंटों में ट्रेन से आई ऑक्सीजन मिनटों में खत्म हो जाती है। जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या अधिक है। इसके अतिरिक्त आस पास के जिलों के मरीज भी बहुत अधिक संख्या मे बरेली में ही भर्ती होते है इसलिए बरेली का ऑक्सीजन का कोटा और बढ़ाया जाए। उन्होंने ऑक्सीजन को प्रतिदिन भेजने का आग्रह किया। जिससे समय पर मरीज को ऑक्सीजन मिल सके और मरीज की जान बच सके। अस्पतालों की भी मॉनिटरिंग की जाए। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही कराई जाए जिसमे कर्मचारी मरीजों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है तथा मोटी रकम जमा करने के उपरान्त ही मरीजो को भर्ती कर रहे है। समान्य रूप से अस्पतालों में जो खर्च होता था उससे तीन गुने फीस वसूल रहे है जबकि ऑक्सीजन भी मरीजों के परिजनों से स्वयं लाने को कह रहे है। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। कुछ होटलों को कोविड व नॉन कोविड अस्पताल अस्थाई रूप से बनाये जाने आदेश जारी किया जाए। इसके अलावा विधायक पप्पू भरतौल बोले मेरी जनता से अपील है कि अस्पतालों में कोई मोटी रकम मांगे या अभद्र भाषा बोले तो मुझे फोन करे चाहें रात के 12 बज रहे हो तो भी मै बात करूंगा।।
बरेली से कपिल यादव