अनियन्त्रित कार पेड़ से टकराई, दम्पत्ति समेत पांच लोगों की हुई मौत

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में सोमवार अपराह्न नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया।एक तेज रफ्तार कार अनियन्त्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दम्पत्ति व बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति को चिन्ताजनक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस के अनुसार, थाना निगोही क्षेत्र के गांव लधौला निवासी रामनरेश(45), पत्नी जानुका (42), बेटे कौशल(20),परिवार के हीरा लाल (50), रूद्रपुर निवासी चालक विजय(30) व थाना पुवायां क्षेत्र के गांव नाहील निवासी साले राम गुलाम (30) के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी को दवा दिलाने बरेली गए थे। वहां से लौटते समय अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे थाना तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार में फंसे घायलो को निकालने के लिए काफी मशक्कक्त करनी पड़ी।घटना में कौशल, जानुका, हीरालाल व विजय की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामनरेश ने जिला अस्पताल ले समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। जबकि रामगुलाम को चिन्ताजनक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं दोनो अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना और बेहतर उपचार करने के निर्देश डाक्टरो को दिए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति घायल है। शवो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा। संभावना जताई जा रही है की चालक को नींद आ गई होगी या फिर चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया।

अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *