फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केंद्रों पर मेडिकल हेल्थ डेस्क स्थापित की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही किसी व्यक्ति का मतगणना स्थल में प्रवेश हो सकेगा, यहां केंद्रों पर सैनेटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन व पानी आदि का प्रबंध भी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत भूषण व मोहम्मद तारिक ने बताया कि मतगणना स्थलों पर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी। प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नही मिलेगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां और आलमपुर जाफराबाद मतगणना केंद्र पर क्रमशः 44 टेबल, 56 टेबल और रामनगर के केंद्र पर 42 टेबल लगाई जा रही है। कोई संदिग्ध हालत में पाया जाता है तो उसे वापस कर दिया जाएगा। फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक खंड के गांव के जानकी देवी इंटर कॉलेज, मझगवां ब्लॉक खंड के गांव डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय और रामनगर ब्लाक खंड के गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज और आलमपुर जाफराबाद की सिटी पब्लिक स्कूल पर मतगणना होगी।।
बरेली से कपिल यादव