जिला अस्पताल मे वैक्सीन लगवाने के लिए बुजुर्गो को करना पड़ रहा इंतजार, समय पर नही पहुंच रहे डॉक्टर-कर्मचारी

बरेली। कोरोना संक्रमण का प्रकोप जिले मे चरम सीमा पर है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन के लिए विशेष सुविधा देने की बात की जा रही है। उन्हें कोविड-19 टीकाकरण करने का समय सुबह नौ बजे का रखा गया है लेकिन इस महामारी के काल मे भी एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। समय निर्धारित होने के बाद भी डॉ एक-एक घंटे लेट पहुंच रहे है। जिस कारण कोरोना संक्रमण से बचाव करने वाले टीके को लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। इस तरह से इन बुजुर्गो को टीके लगवाने के एवज में कई संक्रमण न हो जाये। चारो तरफ हाहाकार मचाने वाले कोरोना संक्रमण का प्रकोप शहर मे थमा नहीं है। सभी जगह हॉस्पिटल में जगह कम पड़ गई है। कहने को हमारे देश मे इससे लडने के लिए वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है। जिसको लेकर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन के लिए नौ बजे से टीकाकरण के लिए समय निधारित कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी डॉक्टर समय पर नही आ रहे है। 9 बजे का समय होने के बाद भी डॉक्टर 10 बजे के बाद पहुंच रहे है। शुक्रवार को टीकाकरण के लिए डॉक्टर राहुल बाजपेई की ड्यूटी लगी थी लेकिन वह समय से वहां नहीं पहुंचे। यहां तक कि जो स्टाफ टीकाकरण के लिए एंट्री करता है, वह भी 9.30 के बाद पहुंच रहा है। इस दृश्य को देखकर यह साफ हो गया है कि सरकारी मशीनरी केवल केवल कागजो में काम कर रही है। धरातल हकीकत कुछ और ही है। वैक्सीन लगवाने आये राजेन्द्रनगर निवासी बुजुर्ग रामकुमार अग्रवाल ने वार्ड मे पड़ी गंदगी साफ कराने को वार्ड के कर्मचारी से कहा तो वह कर्मचारी इन बुजुर्ग पर सवार हो गया ओर बोला, ज्यादा गंदगी बुरी लग रही है, तो जाकर साफ कर दो। यह सरकारी अस्पताल है। कुछ सभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। शहर के विख्यात कवि इन्द्रदेव त्रिवेदी समेत शहर के गणमान्य लोग टीकाकरण कराने पहुंचे तो टीकाकरण के लिए लगी कतार को देखकर बोले, टीकाकरण कराना भी मजबूरी है। यहां तो बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *