बरेली। जनपद में कोरोना के कहर से कराहती मानवता के संरक्षण व अमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए जनपद में आक्सीजन प्लांट लगाना अति आवश्यक है। समाजसेवी व एडवोकेट यशेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री से जिले में रेलवे ट्रैक व हाइवे किनारे बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है। इसके साथ ही भविष्य मे एम्स अस्पताल भी रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर बनाने की मांग की। आगे बताया कि जनपद मे जिला अस्पताल से लेकर कई प्राइवेट अस्पताल स्थापित है जिनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन गंभीर स्थिति होने पर दिल्ली रेफर कर दिया जाता है। कोरोना महामारी का भीषण काल चल रहा है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों या बुखार के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो जा रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी देश के साथ-साथ जनपद में भी बनी हुई है। ऑक्सीजन की कमी के संकट से जूझ रहे देश मे जनपद को भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यहां के ऐसे मरीज भगवान के भरोसे ही जी पा रहे है। इस समस्या को देखते हुए अब जनपद में भी लोगों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव