सरकार हुई सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी में,मास्क लगाना मौत के कफ़न से बेहतर उपाय

बाड़मेर/ राजस्थान- राज्य के मुखिया अशोक गहलोत सरकार ने आखिरी मौका आमजन को सम्भल कर चलने का दिया है एक तरह से लाॅकडाउन या कर्फ्यू से बचने के लिए। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लेकर आवागमन करने वाले सभी लोगों को इसका पालन करना होगा।

सचिवालय के कई बड़े बड़े अधिकारियों ने पूर्ण लाॅकडाउन करने की सिफारिश की थी लेकिन उसके बाद भी सीएम ने यह कहते हुए जनता को आखिरी मौका अपनी ओर से दिया कि पब्लिक के रोजगार पर गहरा प्रभाव पडेगा। लेकिन उसके बाद भी लोग मानने को कतई तैयार नहीं हैं। जन अनुशासन पखवाडे का दो दिन पहले के और आज़ दूसरा दिन है और यह दिन पहले दिन से भी ज्यादा भीड़ भाड़ वाला है। अनुमत दुकानों के अलावा वह दुकानें भी सवेरे से खुलने लग गई जो सरकारी दिशा-निर्देशों में अनुमत नहीं हैं। दुकानदार शटर बंद करके अन्दर अपना कामकाज निपटाने में लगे हुए हैं।कल बाजार में पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी, दूसरी ओर सरकार पुलिस अधीक्षकों और जिला कलेक्टर्स के जरिए लगातार जिलों की रिपोर्ट तैयार करवा रही है।

मौजूदा हालात को देखते हुए जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान भी मरीजों की संख्यां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसे लेकर अब सरकार जिलों में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के जरिए गुप्त रिपोर्ट तैयार करवा रही है कि किस तरह से लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और क्या क्या बहाने बना पुलिस के सामने बना रहे हैं। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि खाद्य वस्तुओं की दुकानों को खोलने के अलावा अन्य दुकानें नहीं खुलने पर आमजन पर इसका क्या प्रभाव पड रहा हैं। जिलों के पुलिस अधीक्षक इस तरह की रिपोर्टृस पुलिस मुख्यालय तक भेज रहे हैं। संभव है कि इन रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द ही राज्य सरकार और ज्यादा सख्त कदम उठाएगी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट्स के आधार पर जल्द ही सरकार इस अनुशासन पखवाड़े को रिव्यू करने की तैयारी में है।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय में आज़
विधायक की उपस्थिति में सभापति दीपक परमार, उपसभापति सुल्तान सिंह देवड़ा, वार्ड पार्षद नीम सिंह देवड़ा, अशरफ़, सिकंदर सहित अन्य वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में मास्क वितरण किया गया ताकि किसी वास्तविक व्यक्ति को मास्क नहीं लगा हुआ मिलता है तो उसे तुरंत मास्क पहनाकर सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए बताया जाएं।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *