बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -देश मे फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।रविवार को चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने कस्बे मे घूम रहे बिना मास्क बाले लोगो के चालान काटकर सबक सिखाया। मास्क चालान से 2500 रुपये का जुर्माना भी बसूला। साथ आग्रह किया की बिना मास्क के रोड पर ना चले।अगरास मोड़ पर एस आई सर्वेश ने विना मास्क बालों के चालान काटे साथ एस आई नरेंद्र सिंह एसआई संजीव कुमार चौधरी,कॉन्स्टेबल बाबर खान दीपक कुमार आदि थे।
– बरेली से सौरभ पाठक