बरेली। सड़क पार कर रही एक नीलगाय से टकराने के बाद अनियन्त्रित हुई कार ने सामने से आ रहे एक टेम्पो और बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टेम्पो मे सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने घायलों उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल की हालत गम्भीर होने पर बरेली रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। दो लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दे कि शनिवार शाम पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर गांव के पास से एक कार तेज गति से गुजर रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रही एक नीलगाय से कार टकरा गई। नीलगाय से टकराने के बाद अनियन्त्रित हुई कार ने सामने से आ रहे टेम्पो और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो और बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही टेम्पो चालक वेदराम(28) निवासी धौरेरा गांव व बाइक सवार मोहम्मद रहीस (25) पुत्र नन्हे शाह निवासी अकबरगंज गांव थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि टेम्पो में चालक के साथ बैठा उसका रिश्तेदार अमन निवासी कैचूटांडा गांव थाना अमरिया जनपद पीलीभीत घायल हो गए। वेदराम टेम्पो में गेहूं लादकर कस्बे में बेचने जा रहे थे। जबकि मोहम्मद रहीस अपनी ससुराल भीकमपुर गांव जा रहा था। लोगों ने सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने वेदराम और मोहम्मद रहीस को मृत घोषित कर दिया। घायल अमन को बरेली रेफर कर दिया। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं मृतक वेदराम की पत्नी मीना देवी और मोहम्मद रहीस की पत्नी नूरबानों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक वेदराम पांच भाई थे। उसके बड़े भाई अरिवंद कुमार की 10 साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जबकि छोटे भाई छोटे लाल की आठ साल पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। अब उसकी मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव