फरीदपुर, बरेली। जिले के फरीदपुर ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर सहित उनके दो अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद पूरे ब्लॉक को सेनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संपर्क में आए लोगों का सर्वे कर रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बासित अली ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फरीदपुर ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर योगेश पांडे को कई दिन से बुखार और जुकाम की शिकायत थी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच कराई। जांच मे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने रिटर्निंग ऑफिसर के संपर्क में आए एआरओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की कोरोना संक्रमण की जांच की गयी। जिसके बाद वे दोनों भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सर्वे टीम गठित करके चुनाव ड्यूटी पर तैनात लोगों की सैंपलिंग शुरू की। पूरे ब्लॉक को नगर पालिका ने सेनेटाइज किया। प्रीति ओम रीजेंसी की रहने वाली दो शिक्षकों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी। दो दिन पहले शिक्षिकाएं चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग करके लौटी थी। जिसके बाद उन्हें जुखाम और बुखार की शिकायत हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बासित अली ने बताया कि शनिवार को 135 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें 2 शिक्षिकाओं सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें घरों में क्वारंटीन किया गया है। आसपास के इलाके को सेनेटाइज करके लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई।।
बरेली से कपिल यादव