फरीदपुर, बरेली। बरेली बीसलपुर रोड पर अहिरौला चौराहे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में बैठे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कार चालक का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। बीसलपुर के खनका उचसिया के अनूप कुमार (25) शुक्रवार को बोलेरो कार से निजी कार के सिलसिले में बरेली गए थे। कार में उनके साथ 6 लोग और भी सवार थे। शुक्रवार की देर रात भर बीसलपुर वापस लौट रहे थे। रात एक बजे उनकी कार बरेली बीसलपुर हाईवे पर भुता से निकलकर अहिरोला चौराहे पर पहुंची। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही यात्री कार में फस गए। कुछ दूरी पर खड़ी डायल पुलिस की गाड़ी के कर्मचारी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कार चला रहे अनूप कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि कार मे बैठे निगोही के सुरजीत, प्रमोद, रमेश सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को बुलाया। रात में परिवार के लोग बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने अनूप कुमार का शव पोस्टमार्टम को भेजा। अनूप कुमार की शादी हो चुकी थी। उनके एक मासूम बच्चा है। परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव